UP Weather and Pollution Report: यूपी के कई शहरों में चल रही है शीतलहर, मुजफ्फरनगर में पारा पहुंचा 3 पर, वायु प्रदूषण से राहत
ABP News
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में शनिवार से शीतलहर की शुरुआत हो गई है. अगले एक-दो दिन में इसके कारण ठंड बढ़ सकती है. शुरुआत में पश्चिमी यूपी में इसका प्रभाव दिखेगा. कई शहरों में कोहरा छाने का अनुमान है.
UP Big Cities Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार ठंड शुरू हो गई है. खासकर पश्चिमी यूपी में तो शीतलहर चलने लगी है. आने वाले कुछ दिनों में इसी तरह के मौसम का अनुमान है. हालांकि इसके ज्यादातर शहरों में सुबह में कोहरे का प्रकोप रहता है, लेकिन दिन में मौसम साफ हो जा रहा है. इस बीच प्रदेश में पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शीतलहर शनिवार से शुरू होगी और अगले एक दो दिन में इसके कारण ठंड बढ़ सकती है. शुरुआत में पश्चिमी यूपी में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा लेकिन दिन में धूप निकलेगी. आने वाले दिनों में शीतलहर के साथ कोहरे की मार भी झेलनी पड़ सकती है. प्रदेश में इस समय सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में है जहां 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं वायु प्रदूषण में पिछले दिनों की तुलना में काफी सुधार हुआ है.