UP Schools and Colleges Closed: भारी बारिश की वजह से कल एक दिन के लिए बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज
ABP News
Rain in UP: भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी स्कूल (Schools) और कॉलेज (Colleges) कल एक दिन के लिए बंद रहेंगे.
UP Schools and Colleges Closed Due to Rain: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में हुई भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय (Uttar Pradesh Chief Minister Office) की तरफ से कहा गया है कि भारी बारिश के कारण राज्य भर के सभी स्कूल (Schools) और कॉलेज (Colleges) कल एक दिन के लिए बंद रहेंगे. प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून (Monsoon) ने खासा जोर पकड़ लिया है और पिछले 24 घंटों में इन इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई है. इस दौरान हुई तेज बारिश के कारण हुए हादसों में कम से कम 13 लोगों की मौत (Death) हुई है.
जमकर हो रही है बारिश आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रतापगढ़ और अयोध्या में सबसे ज्यादा 20-20 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा फुरसतगंज (अमेठी) में 19, कुंडा (प्रतापगढ़), मऊ (चित्रकूट), पट्टी (प्रतापगढ़), बस्ती, लालगंज (प्रतापगढ़) और रायबरेली में 17-17 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. राजधानी लखनऊ में 11 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.