UP Polls: पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर आज प्रचार का आखिरी दिन, प्रचार थमने से पहले दिग्गज दिखा रहे हैं दम, मैदान में कुल 623 उम्मीदवार
ABP News
Elections 2022: पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा. यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. देश में यूपी समेत अन्य चार राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. यूपी में अगला चुनावी रिजल्ट 10 मार्च को आयेगा.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिये आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा. पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा. इसी वजह से आज सभी पार्टियों के दिग्गज मैदान में अपना दम कम दिखाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हस्तिनापुर, मथुरा और खैरागढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार करेंगी.
कांग्रेस महासचिव हस्तिनापुर और मथुरा में करेंगी चुनाव प्रचार