UP Politics: केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना, योगी मंत्रिमंडल विस्तार को बताया कारगर
ABP News
UP Politics: बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार का समर्थन किया है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में विपक्षी पार्टियों पर निशाना भी साधा.
UP Politics: उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे अपने दौरे के दूसरे दिन कलेक्ट्रेट पहुंचे और दिशा समिति की बैठक में शिरकत की. इस दौरान जिले के विभिन्न योजनाओं में बीजेपी विधायक, ब्लॉक प्रमुखों,अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास योजनाओं पर चर्चा की. मीडिया से बात करते हुए योगी मंत्रिमंडल विस्तार पर BSP सुप्रीमो के ट्वीट, अखिलेश यादव के बयान और प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे पर मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया.
BSP सुप्रीमो मायावती के ट्वीट पर जवाब देते हुए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री और चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि 'अभी आगामी चुनाव में 6 महीने हैं, मायावती जी को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए क्योंकि उन्हें मालूम था कि 6 महीने की वह मुख्यमंत्री बनाई गई थी. हर महीने क्रियाशील होते हैं और बड़े जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को विधायकों को मंत्री बनाए गया है. वह अनुभवी हैं जनहित में अच्छे परफॉर्म करेंगे.'