UP: PM नरेंद्र मोदी पहुंचे वाराणसी, 'भगवान शिव की नगरी' को देंगे कई सौगात
NDTV India
UP: बनारस के एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी इन सभी योजनाओं की सौगात आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) के ग्राउंड में जनसभा के दौरान देंगे. इस जनसभा में 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था कोविड प्रोटोकॉल के तहत की गई है.
UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अब से कुछ देर पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं. वह यहां पर 744 करोड़ रुपये की 68 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और 839 करोड़ रुपये की 160 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. यूपी के शहर वाराणसी के एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी इन सभी योजनाओं की सौगात आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) के ग्राउंड में जनसभा के दौरान देंगे. इस जनसभा में 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था कोविड प्रोटोकॉल के तहत की गई है.More Related News