UP Madarsa Board: 1 से 10वीं तक के सभी छात्र होंगे प्रमोट, 12वीं को लेकर हुआ ये फैसला
Zee News
बोर्ड के फैसले के तहत तहतानिया और फौकानिया (क्लास1 से 8 तक) के करीब 16 लाख बच्चों को अगली क्लास में प्रोमोट किया जा रहा है.
लखनऊ: कोरोना वायरस ने जो हालात पैदा किए हैं उन्हें देखते हुए सीबीएसई समेत लगभग सभी बोर्ड्स ने एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं. इसी को देखते हुए मदरसा बोर्ड ने भी इस बार बोर्ड एग्जाम ना करने का फैसला लिया है और बच्चों को बगैर एग्जाम के ही प्रोमोट करने की बात कही है. मदरसा बोर्ड भी उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरह के छात्रों को प्रोमोट करेगा.More Related News