UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए BJP ने चार लेयर में बनाई 'टीम सुपर-30', जानें- किसे मिली जगह
ABP News
UP Elections: 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में मंथन का दौर लगातार जारी है. चार स्तर पर तैयार की गई बीजेपी की टीम सुपर-30 की टीम है.
UP Assembly Election 2022: यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Elections) के लिए बीजेपी (BJP) ने एक खास व्यूह रचना की है. ये व्यूह रचना ऐसी है जिसमे अलग-अलग कुल 4 लेयर हैं, और विरोधियों के लिए इस अभेद व्यू रचना को भेद पाना काफी मुश्किल होगा. चार स्तर पर तैयार की गई बीजेपी की यह टीम सुपर-30 की टीम है. आइए आपको बताते हैं आखिर इस सुपर थर्टी टीम में कौन-कौन शामिल हैं.
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में मंथन का दौर लगातार जारी है. पहले केवल हाई कमान की तरफ से नियुक्त किये गए प्रभारी और सह प्रभारी ही बैठक करते थे, लेकिन अब तो केंद्र की तरफ से भेजे गए चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी भी मीटिंग में शामिल हो रहे हैं. दरअसल, बीजेपी ने इस बार उत्तर प्रदेश में 2022 का रण जीतने के लिए अपनी सुपर-30 टीम तैयार की है और इस सुपर 30 टीम में एक से एक धुरंधर मौजूद हैं. अगर बीजेपी की बात करें तो यूपी में बीजेपी ने अपने संगठन को 6 क्षेत्र में बांटा हुआ है और इन सभी क्षेत्रों में क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं.