UP Election 2022: मुजफ्फरनगर की जनता का क्या है मूड? जानें abp न्यूज़ के खास कार्यक्रम Operation 403 में
ABP News
यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए वोटिंग की तारीख करीब आ गई है. इससे पहले एबीपी न्यूज़ ने खास कार्यक्रम ऑपरेशन 403 (Operation 403) में पश्चिमी यूपी की सीटों पर चुनावी मूड को समझने की कोशिश की.
UP Election 2022, Operation 403: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए वोटिंग की तारीख करीब आ गई है. इससे पहले एबीपी न्यूज़ ने अपने खास कार्यक्रम ऑपरेशन 403 (Operation 403) में पश्चिमी यूपी की सीटों पर चुनावी मूड को समझने की कोशिश की.
एबीपी न्यूज के अंडर कवर रिपोर्टर मुजफ्फरनगर में वोटरों का मन टटोलने के लिए निकले हैं. जनता से ली गई राय बिना पक्षपात, डर या झिझक के हो, इसलिए हमने जनता से कैमरा छिपाकर सवाल किए. सबसे पहले हमने एक चाय की दुकान पर बैठे कुछ लोगों से बातचीत की. यहां बैठे लोगों से बातचीत में ये बात सामने आ रही थी कि इस सीट पर बीजेपी और एसपी-आरएलडी गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. हालांकि मुद्दे को लेकर अब तक लोग खुलकर नहीं बोल रहे थे. धीरे धीरे बात आगे बढ़ी और मुद्दे की बात भी सामने आ गई.