UP Election 2022: बीजेपी ने जारी की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट, स्वाति सिंह की सीट से इन्हें बनाया उम्मीदवार
ABP News
UP Election 2022: बीजेपी ने जारी की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट, स्वाति सिंह की सीट से इन्हें बनाया उम्मीदवार
UP Assembly Election 2022: बीेजेपी ने यूपी चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. खास बात ये है कि योगी आदित्यनाथ सरकार में महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह को सरोजिनी नगर से टिकट नहीं मिला है. उसी सीट से राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
बीजेपी ने स्वाति सिंह को टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. राजेश्वर सिंह ईडी के अधिकारी रह चुके हैं. बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक, लखनऊ पश्चिम से अंजनि श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन गोपाल, बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी को अमेठी की गौरीगंज से टिकट दिया गया है. इसके अलावा, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट मिला है. वहीं, मोहनलालगंज से अमरेश कुमार और भगवंत नगर सीट से आशुतोष शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है.