UP Election 2022: जयंत चौधरी ने BJP सरकार को बताया किसान विरोधी, सपा को लेकर कही बड़ी बात
ABP News
UP Politics: जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से उनके गठबंधन की बात चल रही है. जल्द ही सीटों पर चर्चा होकर सीटों का एलान भी कर दिया जाएगा.
Jayant Chaudhary Gautam Budh Nagar Visit: गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के जेवर में आरएलडी (RLD) की जनसभा में जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि ये दोनों सरकारें किसान (Farmers) विरोधी हैं. अगर सरकार (Government) किसानों के हित में सोचती तो तो आज 11 महीने से सीमाओं पर धरना दे रहे किसान सड़कों पर ना बैठे होते. ओवैसी और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की पार्टी से गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर सभी लोग मिलकर विचार करेंगे वो अकेले कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं और ना ही कुछ कमेंट कर सकते हैं.
लखनऊ में घोषणा पत्र जारी करेगी आरएलडी जयंत चौधरी ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान इतना जरूर कहा कि समाजवादी पार्टी (Jayant Chaudhary) से उनके गठबंधन की बात चल रही है. जयंत ने कहा कि 2019 में भी उनका समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन था और आगे भी रहेगा. जल्द ही सीटों पर चर्चा होकर सीटों का एलान भी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा की पार्टी 31 अक्टूबर को लखनऊ (Lucknow) में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी जिसमें किसान, गरीब, मजदूर, पिछड़ा, अगला, दलित सभी के हितों को ध्यान में रखा गया है. भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर उन्होंने कहा कि मैच पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजनीतिक विकास के मुद्दों गरीब और पिछड़ों के हितों पर होनी चाहिए.