UP Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बताए चुनाव के मुद्दे, मुख्यमंत्री के सवाल पर कही यह बात
ABP News
UP Election 2022: प्रियंका गांधी का कहना है कि बिना संगठन को मजबूत किए हम चुनाव नहीं जीत सकते. यह एक लंबा और संघर्षभरा रास्ता है. दो साल पहले संगठन काफी लचर था, आज यह न्याय पंचायत स्तर तक पहुंचा है.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी ने महिला और यूथ के कांबिनेशन पर जोर दिया है. महिलाओं और युवाओं के मुद्दों को प्राथमिकता दी है. इस नए एम-वाई समीकरण के सवाल पर कांग्रेस (Congress) महासचिव ने कहा कि यह कांग्रेस के फायदे की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि इसमें यूपी की जनता का फायदा है या नहीं. उन्होंने कहा कि आज संकट बहुत बड़ा है. जनता भी यही कह रही है. हर घर में संकट और संघर्ष है. इसे केवल विकास की राजनीति ही दूर कर सकती है. इस लड़ाई में महिला और युवा सबसे महत्वपूर्ण हैं. प्रियंका गांधी एबीपी के कार्यक्रम 'घोषणा पत्र' में सवालों के जवाब दे रही थीं.
उत्तर प्रदेश का नया एम-वाई समीकरण