UP Election 2022: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का विवादित बयान, बोले- 'तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल हो रहा मुसलमान
ABP News
UP Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) में तीसरे चरण (Third Phase) में मतदान होना है. वहीं कांग्रेस (Congress) पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज महोबा पहुंचे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) में तीसरे चरण (Third Phase) में मतदान होना है. 20 फरवरी को होने वाले मतदान में अपने पाले में लोगों को जोड़ने के लिए सभी दल जुटे हुए हैं. मुस्लिम समाज को साधने के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) आज महोबा पहुंचे. जहां शहर के काजीपुरा मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए मुसलमानों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) और सपा पर सीधा निशाना साधा है.
सपा पर क्या लगाया आरोपमंच से मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मुसलमान खाने में तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल हो रहा है. जैसे खाने में जायका बढ़ाने के लिए तेज पत्ता इस्तेमाल होता है लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं होता. वैसे ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उसे सिर्फ इस्तेमाल किया है.