UP Election 2022: एक्शन में गोंडा के नए डीएम उज्ज्वल कुमार, चुनाव और अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर दिए बड़े निर्देश
ABP News
UP Election 2022: गोंडा के DM उज्ज्वल कुमार ने कोतवाली नगर और तरबगंज थाने का निरीक्षण कर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के साथ ही अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है.
UP Assembly Election 2022: गोंडा (Gonda) में 27 फरवरी को पांचवें चरण में जिले की सात विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसे देखते हुए चुनाव आयोग (Election commission) ने गोंडा में नए जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार (DM Ujjwal Kumar) की तैनाती की है. चार्ज लेने के बाद जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने मतदान को सकुशल निपटाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ गोंडा सदर विधानसभा और तरबगंज विधानसभा के कुछ बूथों का निरीक्षण किया.
डीएम ने बूथ पर सभी जरूरी सुविधाओंं को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है. वहीं कोतवाली नगर और तरबगंज थाने का निरीक्षण कर चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण निपटाने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपराधियों के साथ कठोर कार्रवाई करें और जितने भी असलहे अभी तक नहीं जमा किए गए हैं, उन्हें 2 दिनों के अंदर जमा कराए जाएं.