UP Election: मिशन यूपी के लिए बीजेपी आज से करेगी प्रबुद्ध सम्मेलन, काशी में सीएम योगी संभालेंगे कमान
ABP News
Prabudh Sammelan: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी फुल एक्शन मोड में आ चुकी है. आज से पार्टी प्रदेश भर में प्रबुद्ध सम्मेलन की शरुआत करने जा रही है. ये सभी 403 विधानसभाओं मे आयोजित की जाएगी.
BJP On Mission UP: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए यूपी बीजेपी आज से प्रबुद्ध सम्मेलन (Prabudh Sammelan) करेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) वाराणसी में तो स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) अयोध्या (Ayodhya) में रहेंगे. उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चुनाव नजदीक आते देख हर प्रमुख दल वोट बैंक को साधने के अपने-अपने तरीके आजमाने में जुटा है. इसी कड़ी में प्रबुद्ध सम्मेलनों की बाढ़ आई हुई है. सपा-बसपा पहले ही प्रदेश में इस तरह के सम्मेलनों का आयोजन करके एक खास तबके को रिझाने में जुटे हैं. अब इसी कड़ी में बीजेपी भी शामिल हो गई है. आज शिक्षक दिवस के मौके पर बीजेपी प्रबुद्ध सम्मेलन का आगाज करेगी. कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक इसके प्रभारी बनाये गए हैं. काशी में रहेंगे मुख्यमंत्रीMore Related News