UP Coronavirus Update: सामने आए 727 नए केस, 24 घंटे में 81 मरीजों की हुई मौत
ABP News
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 81 मरीजों की मौत हो गई है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 727 नए मामले सामने आए है. कोरोना की वजह से प्रदेश में अब तक 21333 मरीजों की मौत हो चुकी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. सोमवार को कोरोना संक्रमण से प्रदेश में 81 और मरीजों की मौत हो गई. इसी अवधि में महामारी के 727 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 81 मरीजों की मौत के बाद अब तक कोरोना संक्रमण से 21333 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के 727 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 16,99,083 हो गई है. 727 नए मामले सामने आएअपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 727 नए मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में 2,860 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए. राज्य में अब तक 16,62,069 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इस समय राज्य में महामारी से संक्रमित 15,681 मरीजों का इलाज चल रहा है.More Related News