UP Assembly Election 2022: कन्नौज में सपा पर बरसे PM Modi, बोले- पहले चरण के बाद घोर परिवारवादी काफी टेंशन में
ABP News
UP Assembly Election: पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद घोर परिवारवादी काफी टेंशन में हैं. एकजुट रहकर अपना वोट जाति और घर्म के नाम पर बंटने नहीं देना है.
UP Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कन्नौज में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद घोर परिवारवादी काफी टेंशन में हैं. एकजुट रहकर अपना वोट जाति और घर्म के नाम पर बंटने नहीं देना है. मुकाबला इस बात को लेकर है कि बीजेपी को कितनी ज्यादा सीट आने वाली है. पूरा देश जानता है कि आएंगे तो योगी ही.
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों ने जब बीजेपी को मौका दिया, तब से गुजरात की स्थिति बदल गई.पहले चरण के मतदान से एक बात साबित है कि परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं. उनकी नींद उड़ गई है. वह लोग जातिवाद, संप्रदायवाद फैलाकर वोटों को बांटना चाह रहे थे लेकिन उत्तर प्रदेश के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के ख़िलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं.