UP: सीएम योगी के 'अब्बाजान' वाले बयान पर सियासी बवाल, कांग्रेस बोली- आप कौन से जान हैं?
ABP News
UP Politics News: विपक्षी दलों के नेताओं ने सीएम योगी (Yogi Adityanath) के अब्बाजान वाले बयान को लेकर निशाना साधा है.
Opposition Leader slams CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान से सियासी बवाल हो गया है. यूपी के कुशीनगर (Kushinanagr) में दिए सीएम योगी के बयान को लेकर विपक्ष को उन पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. विपक्षी नेताओं ने एक सुर में योगी पर कड़ा प्रहार किया है. बता दें कि योगी ने रविवार को कुशीनगर में कहा था कि 2017 के पहले गरीबों को राशन नहीं मिलता था क्योंकि तब अब्बाजान (Abbajan) कहने वाले ही राशन हज़म कर जाते थे. हमलावर हुई कांग्रेसकांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने योगी पर बड़ा हमला बोला है. गौरव वल्लभ ने कहा कि कोरोना के दौरान हमने देखा है कि मां गंगा में लोगों की लाशें बहती दिखीं. योगी ने 2017 के पहले की बात करी, लेकिन 200 साल पहले भी ऐसा कभा नहीं हुआ कि गंगा में लाशें बहती दिख रहीं थी. योगी साहब आप कौन से जान हैं? आपके कौन से अब्बाजान हैं और कौन से भाईजान हैं? उन्होंने आगे कहा कि यह पूरे देश को पता है. पीएम ने उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन संघ की वजह से हटा नहीं पाए. जिस सरकार में हाथरस जैसी घटना हो जाए, सरकार को एक क्षण भी शासन में रहने का हक नहीं है. कांग्रेस पॉजिटिव मॉडल के साथ चुनाव में उतरेगी. हम श्मशान और क्रबिस्तान की बात नहीं करेंगे.More Related News