UP सहित 5 राज्यों में चुनावों की तारीखों का नहीं हुआ ऐलान, फेक दावा वायरल
The Quint
Assembly Elections Date Announced। 2022 में पंजाब, गोवा, उत्तर प्रदेश, मणिपुर और उत्तराखंड में चुनाव होने हैं, लेकिन अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। Elections to be held in Punjab,Goa,Uttar Pradesh in 2022, but dates have not been announced yet
अगले साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं. इस बीच WhatsApp में एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा की चुनाव तारीखें दी हुई हैं.हालांकि, हमने जब पड़ताल की तो पाया कि ये मैसेज फेक है. हमें न तो इलेक्शन कमीशन (Election Commission) की वेबसाइट पर ऐसी कोई प्रेस रिलीज मिली, जिसमें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख के बारे में बताया गया हो और न ही कोई न्यूज रिपोर्ट. इलेक्शन कमीशन की स्पोक्सपर्सन ने भी इस दावे को झूठा बताया.ADVERTISEMENTदावाWhatsApp में वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है, ''अभी-अभी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली के निर्देशानुसार चार राज्यों का विधानसभा चुनाव डेट घोषित हो चुका है जिसमें (1) गोवा 15 मार्च 2022, (2) मणिपुर 19 मार्च 2022, (3) पंजाब 27 मार्च 2022, (4) उत्तर प्रदेश 14 मई 2022''ये मैसेज WhatsApp पर काफी शेयर किया जा रहा है(फोटो: स्क्रीनशॉट/WhatsApp)ऐसे ही दावे फेसबुक और ट्विटर पर भी किए गए हैं. इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. कुछ दावों में उत्तराखंड की चुनाव तारीख भी दी गई है.पड़ताल में हमने क्या पायासबसे पहले हमने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट चेक की. वेबसाइट के Current Elections वाले सेक्शन में हमें 5 नवंबर 2021 के बाद का कोई जिक्र नहीं मिला.ECI के करेंट इलेक्शन वाले सेक्शन में तारीखों का कोई जिक्र नहीं है(फोटो: स्क्रीनशॉट/ECI)इसके बाद हमने वेबसाइट के प्रेस रिलीज वाले सेक्शन में जाकर भी देखा. हमें इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से संबंधित कोई प्रेस रिलीज नहीं मिली.हमें आखिरी प्रेस रिलीज 21 अक्टूबर 2021 की मिलीं. ये प्रेस रिलीज उपचुनाव के दौरान पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू करने के संबंध में थी और इस दौरान आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के अनुपालन के लिए राजनीतिक दलों / चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को सलाह के संबंध में थीं.हमें चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से संबंधित कोई प्रेस रिलीज नहीं मिली.(फोटो: स्क्रीनशॉट/ECI)हमने अलग-अलग न्यूज वेबसाइट्स पर भी ये चेक करने की कोशिश की लेकिन इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली.ADVERTISEMENTहमने इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए, इलेक्शन कमीशन की स्पोक्सपर्सन शेफाली शरण से बात क...