UP में मॉनसून की एंट्री, इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य का मौसम अपडेट
AajTak
Monsoon Rain Updates: मौसम विभाग ने मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक आज दोपहर 14:49 बजे मुंबई में हाई टाइड आ सकता है, जिसकी लहरें 4 मीटर तक ऊपर उठ सकती हैं.
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. वहीं, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मॉनसून जल्द दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में एक दो दिन में मॉनसूनी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में इस बार समय से पहले मॉनसून आएगा. दिल्ली में मॉनसून सामान्य तारीख से 12 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है. मॉनसून के आगमन के साथ ही प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. मौसम विभाग ने कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. कर्नाटक: मंगलुरु में बारिश हुई. pic.twitter.com/BwDEe9cySR इस बार यूपी में मॉनसून ने अपने समय से पहले दस्तक दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक UP के विभिन्न जिलों में बारिश हो सकती है. पूर्वी UP में मध्यम व भारी बारिश की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पश्चिमी UP में भी गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. बीते 24 घंटे से UP के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...