UP में नहीं होगी कांवड़ यात्रा, योगी सरकार ने कांवड़ संघों से बातचीत के बाद लिया फैसला
Zee News
मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी मुकुल गोयल बात कर रहे थे. जिसके बाद आज कांवड़ संघ ने कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर काबू पाया जा रहा है. हालांकि, तीसरी लहर के अंदेशे के चलते अभी खतरा टला नहीं है. इसी खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कांवड यात्रा पर रोक लगा दी. ऐसे में अब यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने भी शनिवार को अहम फैसला लिया है. इसके तहत यूपी में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra cancelled in UP) रद्द कर दी गई है. ऐसे में इस साल भक्त कांवड़ यात्रा नहीं कर सकेंगे. सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को कोविड महामारी के चलते कांवड़ संघों से बातचीत करने निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी मुकुल गोयल बात कर रहे थे. जिसके बाद आज कांवड़ संघ ने कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है.More Related News