UP पुलिस पर एक और आरोप-'7000 रुपये घूस के लिए लगा दिया फर्जी केस', दारोगा पर FIR
The Quint
UP Police;उत्तर प्रदेश के औरैया में दरोगा लोकेश गांधार ने एक युवक को हिरासत में लिया और उससे 7000 रुपए रिश्वत की मांग की उसपर शराब को लकेर कोई फर्जी केस भी लगा दिया. रिश्वत लेने का सबूत पुलिस को देने के बाद एसपी ने दरोगा को अपने पद से निलंबित कर दिया
उत्तर प्रदेश पुलिस की भ्रष्टाचार में संलिप्तता की खबरें आए दिन आम होती जा रही है. नया मामला औरैया जनपद से आया है जहां पर एक दरोगा ने रिश्वत की मांग कर किसी युवक पर फर्जी केस लगा दिया.पूरी घटना की ऑडियो फाइल वॉट्सएप पर भी वायरल हो रही है.ADVERTISEMENTमामला औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ककराघाट रामनगर का है जहां मछली पकड़ रहे कुछ लोगों को दरोगा ने हिरासत में ले लिया. दरोगा इन्हें छोड़ने के लिए 7000 रुपयों की मांग की लेकिन युवक दरोगा की मांग पूरी नहीं कर पाए.इसके बाद दरोगा लोकेश गांधार ने युवक पर कच्ची शराब को लेकर फर्जी केस लगा दिया. शिकायतकर्ता कल्लू उर्फ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें 7000 रुपयों की रिश्वत के मामले को रिकॉर्ड कर उसकी सीडी बनाकर एसपी को सौंपी गई है. आगे उन्होंने कहा कि दरोगा पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई जल्द होनी चाहिए.पीड़ित कल्लू ने एसपी अभिषेक वर्मा से इस पूरे घटना की शिकायत करने के बाद घटना की जांच की गई. दरोगा लोकेश गांधार पर आरोप सिद्ध होते ही उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे पद से सस्पेंड कर दिया गया है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...