UP पंचायत चुनाव: भीड़ जुटाकर जुलूस निकाल रहे थे BSP विधायक, पत्नी समेत दर्ज हुआ केस
Zee News
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) की तारीख नजदीक आ गई है. वोटर्स को रिझाने के लिए प्रत्याशी ने जोड़-तोड़ और प्रचार तेज कर दिया है. इसी प्रचार में गाजियाबाद के बसपा विधायक असलम चौधरी (Ashlam Choudhary) और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
गाजियाबाद/नई दिल्ली: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) की तारीख नजदीक आ गई है. वोटर्स को रिझाने के लिए प्रत्याशी ने जोड़-तोड़ और प्रचार तेज कर दिया है. इसी प्रचार में गाजियाबाद के बसपा विधायक असलम चौधरी (Ashlam Choudhary) और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बीएसपी विधायक की पत्नी पंचायत चुनावी मैदान में हैं. असलम चौधरी गाजियाबाद की धौलाना सीट से एमएलए हैं. जानकारी मुताबिक विधायक ने पत्नी (Ashlam Choudhary Wife) के समर्थन में जुलूस निकाला गया था. इसमें 100 से ज्यादा लोग एकट्ठा हुए थे. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म परा डाला था. जिसके बाद आचार संहिता के उल्लंघन में उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मसूरी थाना एरिया में केस दर्ज हुआ है.More Related News