UP: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP की बंपर जीत, PM Narendra Modi ने बताया जनता का आशीर्वाद
Zee News
UP District Panchayat President Election Result 2021: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों के नतीजों से बीजेपी गदगद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी खुशी जाहिर की है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों के नतीजे (UP Zila Panchayat Adhakshya Chunav Result) आ गए हैं. शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने 53 जिलों के परिणाम घोषित किये, वहीं इससे पहले मंगलवार को 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये थे. जिनमें से 21 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए वहीं एक सीट इटावा पर सपा प्रत्याशी निर्विरोध रहे. इस तरह भाजपा ने 75 में 67 सीटों पर जीत दर्ज की है. यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है। यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 53 जिलों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई और तीन बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिये गये. एटा, संत कबीर नगर, आजमगढ़ और बलिया में समाजवादी पार्टी, बागपत में राष्ट्रीय लोकदल, जौनपुर में निर्दलीय और प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल की उम्मीदवार को जीत मिली. इनके अलावा, शेष सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने जीती हैं. — Narendra Modi (@narendramodi)More Related News