UP: गांव में बना English Devi का मंदिर, जानें क्यों और कैसे हुआ निर्माण
Zee News
UP English Devi temple for new deity: उत्तर प्रदेश का ये मंदिर निर्माण के साथ ही सुर्खियों में था. इसकी शुरुआत बेहद नेक मुहिम के साथ हुई. मंदिर बना तो लोगों की आस्था जुड़ी और जागरूकता भी फैली.
लखनऊ: आजकल के जमाने में अंग्रेजी (English Language) भाषा का ज्ञान और बोलना (English Speaking ) बेहद जरुरी है. मॉडर्न जमाने में आज भी कई लोग हैं जो अंग्रेजी बोलने में हिचकिचाते है वहीं कुछ ऐसे भी है जिन्हे अंग्रेजी बोली नहीं आती. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसी भी जगह है जहां पढ़े-लिखे हों या अनपढ़ कोई भी जाए और इमानदारी से प्रयास करे तो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सीख सकता है. लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले के बनका के एक स्कूल में स्थापित ये मंदिर और ये मूर्ति दिखने में भी बड़ी विचित्र है. मंदिर के निर्माण की कहानी भी दिलचस्प है. इसके निर्माण के बाद सामान्य जनमानस का ध्यान अंग्रेजी भाषा सीखने की ओर गया. स्थानीय लोगों की मानें तो मंदिर में लोग ये मन्नत लेकर आते हैं कि उनके बच्चों का एडमिशन सबसे अच्छे इंग्लिश स्कूल में हो जाएं और उनके बच्चें भी इंग्लिश में महारत हासिल करें, यहीं आस लिए वो आते हैं.More Related News