UP के इन जिलों में भी प्रशासन ने फिक्स किए एंबुलेंस के रेट, वसूली पर यहां करें शिकायत
Zee News
गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने सोमवार को एंबुलेंस के रेट तय करते हुए कहा कि अगर किसी चालक ने तय रुपये से ज्यादा पैसे वसूले, तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी.
वाराणसी/गौतमबुद्ध नगर: यूपी में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना के इस दौर एंबुलेंस चालक पीड़ित की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं. ड्राइवर मन मुताबिक पैसे वसूल कर रहे हैं. ऐसे कई मामले सामने आए जहां चंद दूरी तक के लिए एंबुलेंस चालक हजारों रुपये वसूल रहे हैं. इन्हीं शिकायतों को देखते हुए लखनऊ के बाद अब नोएडा और वाराणसी में भी जिलाधिकारी ने कदम उठाया है. उन्होंने अपने-अपने जिलों में एंबुलेंस के रेट फिक्स कर दिए हैं. गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने सोमवार को एंबुलेंस के रेट तय करते हुए कहा कि अगर किसी चालक ने तय रुपये से ज्यादा पैसे वसूले, तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी.More Related News