UP के अस्पतालों में कल से शुरू होगी OPD, जानिए क्या है मरीजों को भर्ती करने का नया नियम
Zee News
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और सीएमएस को भेजे इस आदेश में शुक्रवार से जनपद के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी व आईपीडी सेवा शुरू करने को कहा गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 4 जून से प्रदेश भर के अस्पतालों में ओपीड़ी और आइपीडी सेवाएं कोरोना प्रोटोकाल के साथ शुरू करने का निर्णय लिया है. इस कड़ी में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आदेश जारी किया है. आदेश के बाद अब मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ भर्ती होने की सुविधा मिलेगी. DM और CMAS को भेजे गए आदेश उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और सीएमएस को भेजे इस आदेश में शुक्रवार से जनपद के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी व आईपीडी सेवा शुरू करने को कहा गया है. सभी पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल व विशेष प्रयोजन के लिए बनाए गए अस्पतालों में फीवर क्लीनिक व फ्लू कार्नर बनाए जाएंगे. कोरोना के लक्षण युक्त रोगियों का यहीं पर परीक्षण कराया जाएगा ताकि वह अन्य रोगियों से अलग रहें. यहां पर लक्षण युक्त रोगियों का कोरोना टेस्ट ट्रूनैट व एंटीजन के माध्यम से कराया जाएगा.More Related News