UP की सियासत में रामदास अठावले की एंट्री, '10 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव'
Zee News
यूपी की राजनीति में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की एंट्री भी हो चुकी है. रामदास अठावले ने लखनऊ में शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद से उनके घर जाकर मुलाकात की. अठावले इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले. दोनों से मुलाकात में अठावले ने दो कार्ड चले. ये दोनों कार्ड कौन से हैं और क्या इसका नुकसान बीएसपी और समाजवादी पार्टी को उठाना पड़ेगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले लखनऊ पहुंचे. यूपी चुनाव से ठीक पहले ये दौरा वाकई अहम है, क्योंकि अठावले ने जो दांव चली है उससे सपा-बसपा को नुकसान हो सकता है. उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा.योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में भेट कर विविध विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ एनडीए गठबंधन में आरपीआई को 10 सीटें पर प्रत्याशी उतारने की मांग पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। रामदास अठावले लखनऊ में शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद के घर गए. यहां उन्होंने कल्बे जव्वाद से खास मुलाकात की और मुसलमानों के हितों से जुड़े मुद्दों पर दोनों में चर्चा हुई. अठावले की यूपी सियासत को समझना होगा.More Related News