UNGA के नए अध्यक्ष होंगे मालदीव के विदेश मंत्री, भारत ने दी हिमायत
Zee News
मालदीव के वज़ीरे ख़ारजा अब्दुल्ला शाहिद को इस ओहदे पर जीत उनके लंबे सियासती तजरुबा और खास तौर पर आमली मंचों में मजबूत साख की वजह से मिली है.
माले: मालदीव के वज़ीरे ख़ारजा अब्दुल्ला शाहिद यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के नए सदर चुने गए हैं. उन्हें भारी अकसरियत से यूनाइटेड नेशन की 76वीं जनरल असेंबली का सदर चुना गया. इस मौके पर उनकी हिमायत में 143 वोट पड़े जबकि मुखालिफत में 48 वोट. यह पहली बार हुआ है कि यूनाइटेड नेशन के सदर का ओहदा मालदीव के खाते में गया है. Heartiest felicitations to Foreign Minister of Maldives on his election as President for 76th UN General Assembly. भारत के वज़ीरे खारजा एस. जयशंकर ने शाहिद को मुबारकबाद पेश की.More Related News