UnderWater island: गूगल मैप में केरल के पास समुद्र के अंदर दिखा आइलैंड, जानें क्या है इसकी हकीकत
ABP News
गूगल मैप ने भारत के केरेला के नजदीक कोच्ची में अरब सागर के अंदर पानी में एक स्ट्रक्चर की सूचना दर्शायी है.
गूगल मैप्स की सेटेलाइट इमेजरी ने भारत के केरेला में कोच्ची के समुद्र तट पर अरेबियन सागर में एक बीन के जैसे दिखने वाला द्वीप होने की जानकारी दी है. अब इस सूचना को लेकर विशेषज्ञ छानबीन में लग गए हैं. चेल्लानम करशिका टूरिज्म डेवेलपमेंट सोसायटी के लिखे पत्र के बाद केरेला की फिशरीज यूनिवर्सिटी के अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे सभी में जिज्ञासा पैदा करने वाली खबरMore Related News