Ukraine Conflict: अमेरिका ने कहा- यूक्रेन संकट पर कूटनीतिक हल निकले तो बेहतर, अगर रूस ने हमला किया तो हम पूरी तरह से तैयार
ABP News
America के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि हम कूटनीति को आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका मानते हैं लेकिन रूस के यूक्रेन के पास सेना जमा करने के साथ ही हम पूरी तरह से तैयार हैं.
Ukraine News: यूक्रेन मसले पर संकट गहराता जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक बार फिर कहा है कि यूक्रेन के आसपास पैदा हो रहे संकट को लेकर कूटनीतिक हल निकालने की कोशिश हो रही है. हालांकि जो बाइडेन ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया तो हम तैयार हैं चाहे कुछ भी हो. जो बाइडेन ने ओवल ऑफिस में कहा कि आज संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में हमने यूक्रेन (Ukraine) की संप्रभुता (sovereignty) और यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता के साथ-साथ नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के मूल सिद्धांतों का जिक्र किया. साथ ही यूक्रेन पर रूस की ओर से संभावित खतरे को लेकर बात रखी.
यूक्रेन संकट को लेकर कूटनीतिक हल निकालने की कोशिश