Ukraine संकट को लेकर अमेरिका का दावा, रूस हमले के लिए 'प्रोपेगेंडा' वीडियो के इस्तेमाल की बना रहा है योजना
ABP News
Ukraine Crisis: पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी (John Kirby) ने कहा कि इस बात की जानकारी है कि रूसी आक्रमण का बहाना चाहते हैं. यूक्रेन पर हमले के लिए रूस 'प्रोपेगेंडा वीडियो' का इस्तेमाल कर सकता है
Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन संकट को लेकर अमेरिका ने दावा किया है कि रूस 'प्रोपेगेंडा वीडियो' (Propaganda Video) के इस्तेमाल की योजना बना रहा है. फर्जी वीडियो के जरिए यूक्रेन पर हमले की साजिश रची जा रही है. अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कथित तौर पर रूस ग्राफिक प्रचार वीडियो बनाकर यूक्रेन (Ukraine) पर आक्रमण के लिए बहाना गढ़ने की तैयारी कर रहा है. ये प्रोपेगेंडा वीडियो रूस के खिलाफ यूक्रेन द्वारा एक फर्जी हमले को चित्रित करेगा. गुरुवार को पेंटागन ब्रीफिंग के दौरान प्रेस सचिव जॉन किर्बी (John Kirby) ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि रूसी सरकार रूसी भाषी लोगों के खिलाफ यूक्रेनी सेना या खुफिया बलों द्वारा एक नकली हमले की योजना बना रही है ताकि यूक्रेन पर आक्रमण के लिए गलत तर्क गढ़ा जा सके.
'यूक्रेन पर आक्रमण का बहाना चाहता है रूस'