Ukraine पर अमेरिका की बड़ी चेतावनी, बीजिंग ओलंपिक्स के दौरान ही हमला करेगा रूस, तनाव घटाने के लिए आज पुतिन से बात करेंगे बाइडेन
ABP News
Ukraine-Russia Conflict: रूस के करीब 30 हजार सैनिक सीमा पर युद्धाभ्यास कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से यूक्रेन के मसले पर आज अहम बातचीत कर सकते हैं.
Ukraine-Russia Tensions: यूक्रेन मसले को लेकर तनाव काफी गहरा गया है. अमेरिका ने आशंका जताई है कि बीजिंग ओलंपिक (Beijing Olympics) के दौरान ही रूस हमला कर सकता है. ऐसे में दुनिया पर युद्ध को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. अमेरिका (America) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि बीजिंग विंटर ओलंपिक खत्म होने से पहले ही रूस यूक्रेन पर हमला कर देगा. वहीं बताया जा रहा है कि रूस के करीब 30 हजार सैनिक सीमा पर युद्धाभ्यास करने में जुटे हैं. रूसी टैंक और हेलिकॉप्टर समेत कई आधुनिक हथियारों के साथ युद्धाभ्यास किया जा रहा है. रूसी तैयारी का जवाब देने के लिए अमेरिका ने भी अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है. कुल मिलाकर युद्ध के हालत बनते दिख रहे हैं.
बीजिंग ओलंपिक के दौरान यूक्रेन पर हो सकता है हमला