Ukraine को लेकर Russia का रवैया बना अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय, क्या है इस विवाद में NATO की भूमिका
ABP News
NATO: पुतिन ने यूक्रेन की सीमा के पास एक लाख से अधिक सैनिक तैनात किए हैं. उधर अमेरिका हजारों सैनिक तैनात करने के लिए तैयार है. उसने ब्रिटेन और नाटो सहयोगियों से भी सैनिक तैनात करने को कहा है.
Ukraine Conflict: यूक्रेन को लेकर रूस का उकसाने वाला रवैया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता का विषय बना हुआ है, जबकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले की किसी मंसूबे से इनकार किया है और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने युद्ध की बात से 28 जनवरी, 2022 को इनकार कर चुके हैं.
पुतिन ने यूक्रेन की सीमा के पास एक लाख से अधिक सैन्य बल तैनात किए हैं. उधर अमेरिका हजारों सैनिक तैनात करने के लिए तैयार है. उसने ब्रिटेन और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सहयोगियों से भी पूर्वी यूरोप में हजारों सैनिक तैनात करने को कहा है. पुतिन ने कहा है कि अगर नाटो यूक्रेन को गठबंधन में शामिल करने से मना कर देता है तो वह पीछे हट जाएगा, लेकिन उसकी यह मांग खारिज कर दी गई है.