UK citizens detained in Afghanistan: ब्रिटिश अधिकारियों का दावा- अफगानिस्तान में कई UK नागरिकों को हिरासत में लिया गया
ABP News
UK citizens detained in Afghanistan: विदेश मंत्रालय का यह बयान तालिबान द्वारा हिरासत में लिए गए दो विदेशी पत्रकारों को रिहा करने के एक दिन बाद आया है, जिसमें बीबीसी का एक पूर्व संवाददाता भी शामिल है.
UK citizens detained: ब्रिटेन सरकार ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में बड़ी संख्या में ब्रिटिश नागरिकों (British nationals) को हिरासत में लिया जा रहा है और उन्होंने देश के तालिबान (Taliban) अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाया है. विदेश मंत्रालय का यह बयान तालिबान द्वारा हिरासत में लिए गए दो विदेशी पत्रकारों को रिहा करने के एक दिन बाद आया है, जिसमें बीबीसी का एक पूर्व संवाददाता भी शामिल है.
मंत्रालय ने कहा, "हम कई ब्रिटिश नागरिकों के परिवारों की मदद कर रहे हैं जिन्हें अफगानिस्तान में हिरासत में लिया गया है. ब्रिटेन के अधिकारियों ने तालिबान के साथ हर मौके पर नजरबंदी के मुद्दे को उठाया है, ऐसी ही कोशिशों में इस सप्ताह एक प्रतिनिधिमंडल ने काबुल की यात्रा की थी."