UK: अंतिम संस्कार से पहले तोड़े जाते हैं मुर्दे के दांत, फिर रिश्तेदारों में होता है बंटवारा
Zee News
UK की एक महिला ने अपनी ससुराल की अजीबोगरीब रिवाज के बारे में बताया है. इस रिवाज की वजह से महिला का वैवाहिक जीवन भी टूट की कगार पर है.
नई दिल्ली: जीवन से लेकर मौत तक अलग-अलग जगह, समुदाय की कई रीति-रिवाज होती हैं. ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया पर ऐसी ही अजीबोगरीब रिवाज शेयर की है. इस अजीबोगरीब रिवाज के मुताबिक, उस महिला के परिवार में से किसी की भी मौत होती है तो अंतिम संस्कार से पहले मृतक के सारे दांत तोड़ दिए जाते हैं. महिला ने अपना दर्द शेयर करते हुए लिखा है कि इस हैरान करने वाली रिवाज की वजह से उसकी शादी भी टूट की कगार पर है.
UK के वेल्स की रहने वाली महिला ने रेडिट (Reddit) पर अपनी ससुराल की अजीबोगरीब रिवाज के बारे में बताया है. महिला ने बताया कि उसकी ससुराल में मृतक के दांत तोड़कर रखने का सालों पुराना रिवाज है. महिला के मुताबिक परिवार या रिश्तेदारी में किसी की मौत हो जाती है तो मृतक के सारे दांत तोड़कर आपस में बांट लिए जाते हैं. दांत बांटते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि मृतक का सबसे करीबी कौन था. जो बेहद करीबी होता है, उसे ज्यादा दांत दिए जाते हैं.