UAE ने अपने नागरिकों को भारत समेत कई देशों की यात्रा करने से रोका
The Quint
uae india travel: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपने नागरिकों को कई देशों की यात्रा करने से रोक दिया है, नागरिक अब भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों की यात्रा नहीं कर सकेंगे, uae bars citizens from travelling to many countries including india, pakistan
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपने नागरिकों को कई देशों की यात्रा करने से रोक दिया है. 1 जून को दिए गए आदेश के मुताबिक UAE के नागरिक अब भारत, पाकिस्तान (UAE citizens India travel) समेत कई देशों की यात्रा नहीं कर सकेंगे.प्रतिबंधित देशों की लिस्ट में बाकी नाम हैं: बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, वियतनाम, नामीबिया, जांबिया, कॉन्गो, युगांडा, सिएरा लियोन, लाइबीरिया, साउथ अफ्रीका और नाइजीरिया.विदेशी मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय (MoFAIC) और राष्ट्रीय आपातकाल संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NCEMA) के इस आदेश से कार्गो प्लेन, बिजनेस प्लेन और चार्टर फ्लाइट को छूट मिली है.ADVERTISEMENTNCEMA और MoFAIC ने कहा कि UAE के नागरिक यात्रा करते हुए सभी ऐहतियात बरतें और सुरक्षा कदम उठाएं. अथॉरिटीज ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारत से UAE जाने वालों पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा. अप्रैल में दूसरी कोरोना लहर शुरू होने के बाद से भारतीय नागरिकों की UAE में एंट्री बंद है. दुबई ने जुलाई से अपने बॉर्डर विदेशी लोगों के लिए खोले हैं. अबु धाबी में ज्यादातर देशों से आने वाले यात्रियों के लिए क्वॉरंटीन का आदेश है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News