Twitter की गड़बड़ियों के बीच Koo App हो रहा पॉपुलर, कांग्रेस-AAP समेत कई बड़ी पार्टियों के नेता देसी ऐप पर बना रहे अकाउंट
NDTV India
बताया जा रहा है कि ट्विटर के भारत में बंद के अंदेशे के बीच बड़े और प्रभावी नेताओं ने मेड इन इंडिया ऐप्स का रुख किया है. कई बड़े नेताओं के जल्द कू पर आने की उम्मीद है. मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि बहुत जल्द कांग्रेस के कई मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता कू ऐप पर अपने अकाउंट बना सकते हैं. कई वरिष्ठ नेताओं ने प्लेटफॉर्म से जुड़े फीचर्स को लेकर जानकारी मांगी है.
ट्विटर (Twitter) पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) के अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) हटाने का मामला आज सुबह से ही ट्रेंड (Trend) कर रहा है. अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच चल रहे विवाद का सीधा फायदा देसी माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप Koo App को मिलता दिख रहा है. देश की तमाम बड़ी पार्टियों के नेता अब Koo App पर अपने ऑफिशियल अकाउंट बना रहे हैं.More Related News