Tokyo Olympics: ओलंपिक में भारत को कल बैडमिंटन, बॉक्सिंग और हॉकी में मेडल की उम्मीद
ABP News
रविवार को ओलंपिक में पीवी सिंधु और सतीश कुमार से मेडल की उम्मीद है. इसके अलावा हॉकी टीम भी कल क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी.
Tokyo Olympics 1 August Schedule: टोक्यो ओलंपिक में शनिवार का दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को चीन की खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा. मुक्केबाजी में अमित पंघाल और पूजा रानी को भी अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इससे भारत की पदक मिलने की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है, लेकिन रविवार को देश के लिए एक पदक मिलने की उम्मीद है. चलिए रविवार को ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल जान लेते हैं. ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी सिंधु वर्ल्ड नंबर वन ताई जु यिंग के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बावजूद अभी भी पीवी सिंधु से मेडल की उम्मीद बरकरार है. ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबले में रविवार को सिंधु शाम 5 बजे से चीन की खिलाड़ी खेलेंगी. उम्मीद है कि सिंधु ब्रॉन्ज मेडल के साथ ओलंपिक का सफर पूरा करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु के हारने से भारत का गोल्ड मेडल हासिल करने का सपना टूट गया.More Related News