Tokyo Olympics: ओलंपिक खिलाड़ियों पर धन वर्षा करेगी यूपी सरकार, आज लखनऊ में होगा सम्मान समारोह
ABP News
ओलंपिक में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ियों के सम्मान में लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यूपी सरकार आज खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी. खिलाड़ियों के अलावा कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा.
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों पर आज धन वर्षा होने वाली है. यूपी की योगी सरकार आज एक कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित करने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे. यह कार्यक्रम अटल बिहारी स्टेडियम में दोपहर 3 बजे आयोजित होगा. खिलाड़ियों को सम्मानित करने के अलावा यूपी सरकार युवाओं में स्वावलंबन और खेलों के माध्यम से उनके विकास को लेकर 'मिशन युवा' लॉन्च करेगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत तमाम मंत्री शामिल होंगे. ओलंपिक में शामिल होने वाले हर भारतीय खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगे. योगी सरकार पुरस्कार देकर खिलाड़ियों सम्मानित करेगी. इस कार्यक्रम में कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा. राज्य सरकार ने कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 75 जिलों से खिलाड़ियों और उनको कोचों को भी आमंत्रित किया है.More Related News