Tokyo Olympic 2020: सचिन ने ऑनलाइन मुलाकात में भारतीय एथलेटिक्स दल को दिया यह संदेश, Video
NDTV India
Tokyo Olympic 2020: तेंदुलकर ने कहा कि दबाव सभी खेलों में खिलाड़ी का साथी है और यह अहम है कि इसका इस्तेमाल बेहतर प्रदर्शन के लिए किया जाए. उन्होंने कहा, ‘आपके बेहतर प्रदर्शन से लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं. यह अच्छी चीज है. मैंने हमेशा दबाव और लोगों की अपेक्षाओं का आनंद उठाया है.
Olympic 2020: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) के लिए जाने वाली भारत की 26 सदस्यीय ट्रैक एवं फील्ड टीम से अपील की कि वे दबाव का लुत्फ उठाएं और इसे अपने ऊपर हावी नहीं होने दें. तेंदुलकर ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के साथ खिलाड़ियों को ऑनलाइन विदाई दी. वर्चुअल कार्यक्रम में तेंदुलकर ने एथलीटों से कहा कि वे ओलिंपिक में पदक जीतने के अपने सपने का बिना रुके पीछा करें.More Related News