Tokyo Olympic 2020: खेल गांव में मिला कोरोना वायरस का पहला मामला, आयोजकों ने की पुष्टि
ABP News
Tokyo Olympic 2020: टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. ओलंपिक खेलों के लिए बनाए गए खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है.
Tokyo Olympic 2020: जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आगाज होने जा रहा है. लेकिन ओलंपिक खेलों पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराता हुआ नज़र आ रहा है. ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने खेल गांव में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि की है. आयोजकों का कहना है कि वह कोरोना के खतरे को कम करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. शुक्रवार को ही ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने टोक्यो पहुंचे एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबरें सामने आ गई थीं. लेकिन ओलंपिक खेलों के आयोजकों की ओर से इस मामले पर कुछ नहीं कहा गया था. अब खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला आने की बात को स्वीकार कर लिया गया है.More Related News