Tesla की ब्रांड न्यू S Plaid Model कार जलने के बाद कार मालिक ने की अपील, कहा- Road से हटा दें इस Model की सारी कारें
Zee News
नई नवेली टेस्ला कार के अचानक आग का गोला लगने की घटना दिल दहलाने वाली थी. आग बुझाने तक ड्राइवर गाड़ी के अंदर फंसा रहा था. अब कार मालिक ने इस मॉडल की सारी कारों को जांच पूरी होने तक सड़कों से दूर करने की अपील की है.
सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका (US) के सैन फ्रांसिस्को शहर में मंगलवार को टेस्ला कार में लगी आग (Fire) के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. टेस्ला (Tesla) की एस प्लेड मॉडल (S Plaid Model) की ब्रांड न्यू कार के आग की लपटों में घिर जाने के बाद इसका ड्राइवर 2 घंटे तक कार के अंदर फंसा रहा, तब कहीं जाकर दमकलकर्मी आग पर काबू पा पाए. अब अमेरिकी ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी रेगुलेटर्स ने इसे लेकर जांच शुरू कर दी है. Our client is very fortunate to have survived this harrowing experience. घटना भयावह घटना के बाद टेस्ला कार के मालिक ने अधिकारियों से अपील है कि वे इस मॉडल की सभी कारों को तुरंत सड़कों से हटा दें. कार मालिक के वकील मार्क गेरागोस ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, 'यह एक दर्दनाक और भयावह स्थिति है. जाहिर है यह बड़ी और गंभीर समस्या है. हमारी अपील है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है टेस्ला को इन कारों को सड़कों से दूर कर देना चाहिए. यानी कि इस मॉडल की कारों को चलाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. अचानक आग से घिरी इस कार के अंदर फंसे ड्राइवर की मौत भी हो सकती थी.'More Related News