Team India Squad ODI World Cup 2023: संजू सैमसन को लगेगी निराशा हाथ, वर्ल्ड कप से पत्ता साफ... जानें कौन-कौन होगा टीम में
AajTak
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए मंगलवार (5 सितंबर) को भारतीय टीम का ऐलान होने जा रहा है. अब इसमें सवाल उठता है कि कौन टीम में होगा और कौन नहीं, वैसे तो ज्यादातर खिलाड़ियों के नाम कन्फर्म हैं बस कुछ प्लेयर्स को लेकर पेंच फंसा हुआ है.
एशिया कप 2023 के बाद भारतीय टीम को अपनी धरती पर अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेना है. इस मेगा टूर्नामेंट के लिए मंगलवार (5 सितंबर) को भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होने जा रहा है. वनडे वर्ल्ड कप के लिए जिस खिलाड़ी की पोजीशन पर तलवार लटक रही है, वो विकेटकीपर संजू सैमसन हैं. संजू एशिया कप 2023 के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व में के रूप में चुने गए थे. आसान भाषा में आपको समझाएं तो राहुल चोट के चलते एशिया कप के शुरुआती दो मैच से बाहर थे, जिसके कारण संजू को ईशान किशन का बैकअप रखा गया था.
संजू बाहर... राहुल अंदर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह बहुत जल्द एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना हो जाएंगे. केएल राहुल की वापसी के बाद उनका वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में चुना जाना तय है. ऐसे में संजू वनडे वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो सकते हैं. राहुल के अलावा ईशान किशन भी वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर के रूप में सेलेक्ट हो सकते हैं.
आपको बता दें राहुल को IPL 2023 के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी. जिसके चलते वह काफी समय से क्रिकेट से दूर चल रहे थे. उनकी ये चोट ठीक हो गई थी. लेकिन एशिया कप से ठीक पहले केएल राहुल को मामूली इंजरी (niggles) हो गई, जिसके चलते उन्हें एशिया कप के शुरुआती दो मैचों से बाहर रहना पड़ा.
राहुल और संजू का वनडे में प्रदर्शन
संजू सैमसन ने वनडे क्रिकेट में 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55.71 के एवरेज से 390 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले. वहीं, राहुल ने 54 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान वह 45.13 के एवरेज से 1986 रन बना चुके हैं. राहुल ने 54 मैच की 52 पारियों में 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.