Team India Squad for World Cup 2023: संजू सैमसन-प्रसिद्ध कृष्णा-तिलक वर्मा का सपना टूटा, कुलदीप यादव पड़े युजवेंद्र चहल पर भारी... केएल राहुल ने चौंकाया, सेलेक्शन की पूरी कहानी
AajTak
Team India Squad for World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का फैसला हो गया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे. उपकप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है. संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है. टीम सेलेक्शन की पूरी कहानी क्या है? आइए आपको बताते हैं.
Team India Squad for World Cup 2023 Analysis in hindi: मौजूदा एशिया कप में टीम इंडिया के 17 सदस्य शामिल हैं और ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर संजू सैमसन भी हैं. एशिया कप के बीच ही मंगलवार को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित हुआ. तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं, संजू सैमसन का भी वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया. केएल राहुल वर्ल्ड कप खेलेंगे. कुलदीप यादव स्पिन डिपार्टमेंट में एक बार फिर युजवेंद्र चहल पर भारी पड़े हैं.
पिछले चार साल में टीम इंडिया के कोच-कप्तान बदल गए हैं. इस बार वर्ल्ड कप में 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं. इनमें शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने स्क्वॉड का आज (5 सितंबर ) ऐलान किया. 15 सदस्यीय स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है, वहीं एशिया कप में ट्रैवल रिजर्व के तौर पर शामिल संजू सैमसन भी इस लिस्ट से बाहर हैं. तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा भी वर्ल्ड कप के स्क्वॉड से बाहर रखे गए हैं. एशिया कप में एक भी मैच नहीं खेले केएल राहुल को वर्ल्ड कप में जगह मिल गई है. केएल राहुल के चयन पर पहले भी सवाल उठे हैं, वर्ल्ड कप में उनके चयन पर आगे भी सवाल उठ सकते हैं.
फिलहाल वर्ल्ड कप के लिए जो स्क्वॉड चुना गया है, उस पर नजर डाल लीजिए ....
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.