Teachers Day 2021: आज से 17 सितंबर तक होगा 'शिक्षक पर्व' का आयोजन, राष्ट्रपति कोविंद 44 शिक्षकों को करेंगे पुरस्कृत
ABP News
Teachers Day 2021: शिक्षक पर्व 2021 वर्चुअल तौर पर आज से मनाया जाएगा. राष्ट्रपति एक वर्चुअल कार्यक्रम में 44 शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगे. सभी 44 पुरस्कृत शिक्षकों पर एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी.
Teachers Day 2021: आज देशभर में शिक्षक दिवस (Teachers Day 2021) मनाया जा रहा है. इस अवसर पर शिक्षकों के बहुमूल्य योगदान को सम्मान देने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को एक कदम आगे ले जाने के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षक पर्व मना रहा है. शिक्षक पर्व 2021 वर्चुअल तौर पर आज से 17 सितंबर तक मनाया जाएगा. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज एक वर्चुअल कार्यक्रम में 44 शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगे. साथ ही इस दौरान इन सभी 44 पुरस्कृत शिक्षकों पर एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी. भविष्य के युवाओं के साथ ही मस्तिष्क को आकार देने में शिक्षकों की उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता को सम्मान देने के लिए पहली बार वर्ष 1958 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों की शुरुआत की गई थी. प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में काम कर रहे प्रतिभाशाली शिक्षकों को सार्वजनिक तौर पर सम्मानित करने के लिए ये पुरस्कार दिए जाते हैं.More Related News