TATA Neu App बोले तो... ऐप एक, लेकिन सुविधाएं अनेक, मिलेगी UPI पेमेंट से लेकर शॉपिंग तक की सुविधा
ABP News
सोमवार यानी 7 अप्रैल 2022 को TATA Neu App ऐप लॉन्च हो गया. इसे लेकर अब भी लोगों के मन में कई सवाल कायम हैं. आज हम आपको विस्तार से बताएंगे इस ऐप से जुड़ी हर जानकारी.
पिछले कुछ दिनों से आईपीएल के दौरान आप हर एक मिनट पर TATA Neu App का विज्ञापन जरूर देखते होंगे. इस ऐप की चर्चा आईपीएल शुरू होने से पहले ही हो गई थी. टाटा ने तब बताया था कि अप्रैल के पहले हफ्ते में इसकी लॉन्चिंग हो सकती है. तब से लेकर लोगों के मन में इसे लेकर कई तरह के सवाल थे, आखिर इस ऐप में क्या खास है जिसकी इतनी चर्चा है. आखिरकार यह इंतजार खत्म हुआ और सोमवार यानी 7 अप्रैल 2022 को कंपनी ने इस ऐप को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया. हालांकि इसे लेकर अब भी लोगों के मन में सवाल कायम हैं कि आखिर यह ऐप दूसरों से कैसे अलग है और इसमें क्या-क्या खास होगा. आज हम आपको विस्तार से बताएंगे इस ऐप से जुड़ी हर जानकारी.
इस ऐप की लॉन्चिंग के मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि इस ऐप में आपको टाटा के सारे प्रोडक्ट एक जगह मिल जाएंगे. इसके अलावा इसमें और भी बहुत कुछ खास होगा. उन्होंने कहा कि इस ऐप का मकसद लोगों की लाइफ को सरल और आसान बनाना है.