Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बारिश और बाढ़ ने 2015 के जख्मों को फिर से कुरेदा, क्या वजह है कि भारी बारिश से शहर पानी में डूब जाते हैं?
ABP News
Tamil Nadu Heavy Rains: चेन्नई सिटी अब ग्रेटर चेन्नई तक फैल चुकी है. जिसके कारण कई वेटलैंड को ड्राई लैंड बनाकर वहां लोग बस चुके है.यानी जिस लेक से पानी समंदर में जाना था वह अब रुक चुका है.
Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में हो रही भारी बारिश और बाढ़ ने 2015 के उन जख्मों को फिर से कुरेद दिया है, जो उस वक्त भारी बारिश और बाढ़ में दिखे थे. लेकिन सवाल यह कि समंदर तट पर बसा यह शहर आखिर भारी बारिश से पानी में क्यों डूब जाता है? आखिर क्यों यहां पानी के निकलने की व्यवस्था नहीं दिखाई देती है. आखिर क्यों ड्राविडियन हार्ट लैंड में सभी सरकारें इस मुद्दे को सुलझाने में असफल साबित हुई है. कई कारण है जिसकी वजह से आज तमिलनाडु के शहर भारी बारिश के बाद अस्तव्यस्त हो जाते हैं.
6 साल में क्या बदला?
More Related News