Tamil Nadu: राज्य के 2.7 करोड़ परिवारों को मिलेगी 4-4 हजार रुपये की कोरोना राहत राशि, सीएम स्टालिन ने किया ऐलान
Zee News
करीब 10 साल के इंतजार के बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री और द्रमुक (DMK) चीफ एम के स्टालिन (MK Stalin) एक्शन में आ गए हैं.
चेन्नई: करीब 10 साल के इंतजार के बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री और द्रमुक (DMK) चीफ एम के स्टालिन (MK Stalin) एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने कोरोना महामारी से जूझ रही जनता के लिए 4 हजार रुपये कैश देने की घोषणा की है. Chennai: MK Stalin takes charge as the Chief Minister of Tamil Nadu at the Secretariat. जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद एम के स्टालिन (MK Stalin) ने हर परिवार को कोरोना राहत (Corona Relief Amount) के रूप में को 4,000 रुपये देने का ऐलान किया है. इनमें से 2 हजार रुपये की पहली किश्त मई में जारी कर दी जाएगी. इस राहत राशि से लोग अपने लिए अनाज या जरूरत की अन्य चीजें खरीद सकेंगे. — ANI (@ANI)More Related News