Taliban Writes To India: तालिबान ने भारत सरकार को लिखा खत, विमान सेवा शुरू करने का किया अनुरोध
ABP News
Taliban Writes To India: यह पत्र अफगानिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी की तरफ से डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ऑफ इंडिया को लिखा गया है.
Taliban Writes To India: अफगानिस्तान में अंतरिम तालिबान सरकार बनने के बाद उसकी कोशिश अब दुनिया के बाकी देशों के साथ अपने संबंधों को दोबारा बहाल करने की है. अफगानिस्तान पर तालिबानके नियंत्रण के बाद दुनियाभर के देशों ने वहां से अपनी विमान सेवाएं बंद कर दी थी. ऐसे में वहां की सरकार की तरफ से पहली बार भारत को औपचारिक तौर पर पत्र लिखकर दोनों देशों के बीच दोबारा विमान सेवाएं शुरू करने का अनुरोध किया गया है.
यह पत्र अफगानिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी की तरफ से डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ऑफ इंडिया को लिखा गया है. अफगानिस्तान के कार्यकारी उड्डयन मंत्री अल्हाज हमीदुल्लाह की तरफ से यह खत डीसीजीए चीफ अरूण कुमार को लिखा गया है. गौरतलब है कि काबुल पर 15 अगस्त को तालिबान के नियंत्रण के बाद भारत ने वहां से नियमित रूप से चलने वाली विमान सेवाएं बद कर दी थी.