Taliban का फरमान, एक साथ नहीं पढ़ सकते लड़के-लड़कियां; हिजाब में आना होगा कॉलेज
Zee News
तालिबान (Taliban) भले ही बदलने का दावा कर रहा हो लेकिन असल में उसकी सोच नहीं बदली है. इस बार महिलाओं को पढ़ने की इजाजत तो दे रहा है लेकिन अपने नए नियम भी थोप रहा है. इसीके तहत तालिबान में लड़के और लड़कियां साथ नहीं पढ़ सकते.
काबुल: अफगानिस्तान में लड़कियां पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल तक पढ़ाई जारी रख सकती हैं लेकिन इसके लिए तालिबान (Taliban) के नए फरमान को मानना होगा. यहां लड़कियां को-एड सिस्टम (Co Ed Education System) में नहीं पढ़ सकतीं यानी तालिबान के अफगानिस्तान में लड़कियां और लड़के एक साथ बैठ कर नहीं पढ़ सकते. इतना ही नहीं लड़कियों को इस्लामी पोशाक में ही कॉलेज आना होगा. नई तालिबान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बकी हक्कानी ने रविवार को इस बाबत नियमों की जानकारी दी. मंत्री अब्दुल बकी हक्कानी ने कहा, 'यूनिवर्सिटी की गर्ल स्टूडेंट को हिजाब पहनना होगा.' 1990 के दशक में सरकार चलाने वाला तालिबान इस बार अलग होने का दावा कर रहा है लेकन उसके फैसले पहले जैसे ही हैं. हालांकि उस समय लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा से दूर रखा गया. साथ ही सार्वजनिक जीवन में भी उनकी भागीदारी नहीं थी. इसी आधार पर तालिबान ने कहता है कि वह अब बदल चुका है. महिलाओं को लेकर भी उनमें बदलाव हुआ है.More Related News